मिथुन लग्न

31 May, 2018
मिथुन लग्न

सूर्य= इस लग्न में सूर्य 3 भाव का स्वामी है जो की पापी है तो इस लग्न के लिए ज्यादा शुभ फल नहीं देगा 
चंद्रमा =दूसरे धन भाव का स्वामी बनता है तो चंद्रमा बलवान हुआ तो धन आदि देगा बलहीन होने धन नाश रोग आदि देगा 
मंगल = इस लग्न के लिए मंगल 2 पाप भावो का स्वामी होगा और मंगल खुद भी तो चोट रोग लड़ाई झग़डा चोरी आदि का कारक है तो इस लग्न के लिए मंगल बहुत कष्ठ और पीड़ा देता है 
बुध= जो की 4 भाव का स्वामी होगा तो शुभ नहीं बोल सकते पर खुद लग्नेश भी होता है तो शुभ ही फल देता है बलहीन बुद्ध जनता का सत्रु दुखी रोग आदि देगा 
गुरु= अब गुरु 2 केन्द्रो का स्वामी है तो दोष पूर्ण है पर यह दोष जब देगा तब यह 6 _8_12_2 भावो में निर्बल होगा तो हेल्थ के लिए बहुत पीड़ा देगा अपनी दशा अंतर्दशा में बलवान हुआ तो राज्य से लाभ पति , पत्नी से विशेष लाभ देगा 
शुक्र = इस लग्न के लिए 12 और 5 भाव का स्वामी होता है 12 तो दूसरी राशि के अनुसार फल देगा तो विद्या बुद्धि पुत्र सुख भाग्य आदि देगा और बलहीन हुआ तो इन सब के विपरीत होगा 
शनि = शनि 8 और 9 भाव का स्वामी होता है 8 भाव का असुभ है पर मूल त्रिकोण राशि 9 भाव में होने से शुभ फल देगा फिर भी विशेष अच्छा नहीं शुभ दृस्टि युक्त हुआ तो बहुत लाभ देगा बलहीन होगा तो इसके विपरीत होगा|


Contact:- Dr. Yagyadutt sharma

9873850800

www.iiag.co.in

astroguru22@gmail.com


Leave Comment