पहले मुझे ज्योतिष पर बहुत ज्यादा विश्वास नही था लेकिन युगदत्त जी से मिलने के बाद मुझे पुरा 100% भरोशा हैं । जो इन्होने बताया बिल्कुल सही साबित हुआ । हैरानी की बात ये थी कि मैं गलती से अपना "बर्थ का टाईम " इनको गलत बता रहा था जब इन्होने मेरे परिवार सादी ओर बच्चो के बारे मैं पूछा । तो इन्होने बोला कि अपका बर्थ टाईम 8:20 pm नही हो सकता अपका बर्थ टाईम 8:09 pm हैं जब मने घर आकर अपनी माँ से पुछा तो उन्होने भी यही बताया कि मेरा बर्थ टाईम 8:09 pm हैं ये मरे लिये बहुत हैरान कर देना वाली बात थी ।