-
Your shopping cart is empty!
मैच मेकिंग (गुण मिलान)
आधुनिक समय को देखते हुए विवाह से पहले हर कोई जानना चाहता है कि हम जिससे विवाह कर रहे हैं उसके साथ गुण मिलान टूल के माध्यम से आप अपने पार्टनर, व्यवहार व उसके साथ वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा| कुंडली मिलान को ही गुण मिलान कहा जाता है|
कुंडली मिलान का दूसरा नाम अष्टकूट मिलान भी है इसमें हम दोनों बच्चों के वर्ण, तारा, वश्य ग्रह, योनि ग्रह, मैत्री गण, भकूट और नाड़ी इन सभी प्रक्रियाओं से कुंडली को मिलाते हैं और एक - दूसरे के साथ व्यवहारिक संबंध को भी देखते है|
बहुत से जातक कुंडली मिलान कराकर केवल यह जानना चाहते हैं कि उनका बच्चा मांगलिक है या नही| कुंडली में कोई दोष है या नहीं| इन सब चीजों को आप कुंडली मिलान से आसानी से जान सकते हैं|