शिक्षा में विषयों का चुनाव

शिक्षा में विषयों का चुनाव
12 August, 2023
शिक्षा में विषयों का चुनाव

कृष्णामूर्ति पद्धति में आमतौर पर शिक्षा का विचार चौथे भाव से किया जाता है| हर माता-पिता अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहता है| परन्तु, इन सब बातों का विचार ज्योतिष शास्त्र में बारीकी से दिया गया है| ज्योतिष के अंदर सूर्य को धन्वंतरि, सिंह व कन्या राशि को अस्पताल का कारक माना गया है| शनि को कर्म व कानून से संबंधित कार्यों को कारक माना गया है| गुरु को ज्ञान व फैलाव का कारक माना गया है| इसी प्रकार से सभी कारक ज्योतिष शास्त्र में विशेष रूप से बताये गए है| आपका बच्चा पढ़ाई के क्षेत्र में तथा उसका बौद्धिक स्तर कैसा रहने वाला है इसकी जानकारी ज्योतिष शास्त्र में बताई गयी है| बुध व गुरु शिक्षा और बौद्धिक स्तर के कारक माने गए है| जन्मकुंडली में चतुर्थ भाव का संबंध 5,9,11 से होता है तो शिक्षा और बौद्धिक स्तर अच्छा होता है| यदि चतुर्थ भाव का संबंध 3,8,12 से होता है तो शिक्षा में व्यवधान तथा शिक्षा का सम्पूर्ण ना होना होता है|

शिक्षा में विषयो के चुनाव के लिए ग्रह व भाव दोनों ही कारक होते है| इसके लिए हम आपको कुछ नियम बता रहे है|

मेडिकल/डॉक्टर- सूर्य, मंगल, गुरु - 1,6,8,12 भाव

नियम- यदि आपके बच्चे की जन्मकुंडली में 4-5-9 भावों का संबंध सूर्य, गुरु, मंगल व 1,6,8,12 भावों से होता है तो वह अधिकांश मेडिकल से संबंधी शिक्षा ही करेगा|

क़ानूनी शिक्षा- मंगल, गुरु, शनि - 8,9,10 भाव

नियम- यदि आपके बच्चे की जन्मकुंडली में 4-5-9 भावों का संबंध मंगल, गुरु, शनि व 8,9,10 भावों से होता है तो वह कानून से संबंधी शिक्षा ही करेगा|

इंजीनियरिंग शिक्षा- बुध, गुरु, शनि - 6,10 भाव

नियम- यदि आपके बच्चे की जन्मकुंडली में 4-5-9 भावों का संबंध बुध, गुरु, शनि व 6,10 भावों से होता है तो वह अधिकांश इंजीनियरिंग से संबंधी शिक्षा ही करेगा|

कॉमर्स/सी.ए. शिक्षा- बुध, गुरु - 2,3,11 भाव

नियम- यदि आपके बच्चे की जन्मकुंडली में 4-5-9 भावों का संबंध बुध, गुरु व 2,3,11 भावों से होता है तो वह कॉमर्स/सी.ए. से संबंधी शिक्षा ही करेगा|

आर्ट्स(कला) शिक्षा- चन्द्रमा, गुरु - 5,9,11 भाव

नियम- यदि आपके बच्चे की जन्मकुंडली में 4-5-9 भावों का संबंध चन्द्रमा, गुरु व 5,9,11 भावों से होता है तो वह आर्ट्स(कला) से संबंधी शिक्षा ही करेगा|

आई.टी. शिक्षा- बुध, शुक्र - 3,9,11 भाव

नियम- यदि आपके बच्चे की जन्मकुंडली में 4-5-9 भावों का संबंध बुध, शुक्र व 3,9,11 भावों से होता है तो वह आई.टी. से संबंधी शिक्षा ही करेगा|

Leave Comment