नौकरी-पेशा

यदि कोई व्यक्ति अपना प्रोफेशन चुनता है तो व्यक्ति को पहले उसकी शिक्षा तथा दशवे भाव को और छठे भाव को देखना होगा|

किसी भी व्यक्ति के जीवन में यदि वह धन कमाता है तो ज्यादातर 3 सेगमेंट्स होते है:-

स्वयं का व्यवसाय और व्यवसाय दोनों सेगमेंट्स में अंतर है| स्वयं का व्यवसाय में व्यक्ति स्वयं का कार्य करता है तथा उसमे ज्यादा कार्य करने वाले व्यक्ति नही होते है और उसमे डिसीजन मालिक तथा कुछ अधिकारी व्यक्ति शामिल होकर करते है|

rule 1:- यदि 10th house का subloard in star छठे भाव का सूचक है तो व्यक्ति प्राय: नौकरी करता है|

rule 2:- यदि 10th house का subloard in star सातवे भाव का सूचक है तो व्यक्ति प्राय: व्यवसाय करता है|

rule 3:- यदि 10th house का subloard in star 5,9 भावों को सूचित करता है तो व्यक्ति अपना कार्य करता है|

rule 4:- यदि 10th house का subloard in star 6,7 दोनों भावों को सूचित करता है तो व्यक्ति प्राय: नौकरी के साथ-साथ व्यवसाय भी करता है|

  1. नौकरी-(1)सरकारी नौकरी (2) प्राईवेट नौकरी
  2. स्वयं का व्यवसाय- अपना कार्य
  3. व्यवसाय

यदि कोई व्यक्ति अपना प्रोफेशन चुनता है तो पहले उसे शिक्षा भाव, कॉम्पीटिशन भाव, धन भाव, प्रोफेशन भाव, इन सभी भावों को मिलाकर व्यक्ति के प्रोफेशन को देखा जाता है कि व्यक्ति कहाँ से धन कमाएगा|