-
Your shopping cart is empty!
डेली पंचांग
जब भी हम किसी कार्य की शुरुआत करने जाते हैं तो हमेशा तिथि, वार, करण, योग, नक्षत्र इन सब चीजों को ध्यान में रखना होता है और कौन सा समय हमारे कार्य के लिए शुभ या अशुभ है यह आप पंचांग से आसानी से जान सकते हैं|
पंचांग टूल के अंदर आपका नक्षत्र कब प्रारंभ होगा और कब समाप्त होगा| इस टूल में योग, करण, वार, नक्षत्र इन सभी की पूरी डिटेल दी हुई है और आप इस टूल के माध्यम से दैनिक ग्रह व नक्षत्रों की स्थिति का आंकलन कर सकते हैं|
डेली पंचांग टूल से ब्रह्म मुहूर्त, अमृत काल, राहुकाल, गुलिक काल, यमगंड काल आदि इन सभी शुभ व अशुभ समय के बारे में आप जानकारी ले सकते हैं|