Software – For Astrologers

NGS सोफ्टवेयर सभी ज्योतिषियों के लिए एक वरदान है| इसका प्रयोग करके वह अपनी प्रीडीक्शन क्षमता को बढ़ा सकते है| सोफ्टवेयर केलकुलेशन के साथ – साथ प्रीडीक्शन करने मे भी सक्षम है| आधुनिक समय की मांग को देखते हुए सोफ्टवेयर के अंदर अनेकों टूल ऐसे लगाए गए है जो वर्तमान समय पर कार्य करते है| ज्योतिष के क्षेत्र मे अधिकांश सोफ्टवेयर केवल ग्रह, राशि और भावों पर आधारित होते है वह हर उस व्यक्ति की जिसकी राशि एक जैसी होगी उन सभी की प्रीडीक्शन एक जैसी दिखाते है| जबकि NGS के अंदर बिल्कुल ऐसा नही है क्योकि NGS सोफ्टवेयर भारतीय ज्योतिष, कृष्णामूर्ति पद्धति, नाड़ी ज्योतिष पर आधारित है और केलकुलेशन उपनक्षत्र पर बेस्ड है इसलिए हर व्यक्ति की अलग-अलग प्रीडीक्शन आती है|