-
Your shopping cart is empty!
एमरेल्ड (पन्ना)
पन्ना हरे रंग का एक कीमती रत्न है। यह पन्ना रत्न के नाम से भी जाना जाता है। यह बुध के लिए पहना जाता है और धारक द्वारा ठंडी हरी विकिरणों को सोखने देता है, जिससे मानसिक एवं आँतों, लीवर, टिशुओं, फेफड़ों, स्वर-यंत्र, जीभ एवं तंत्रिका-तंत्र अंगों पर उत्तम नियंत्रण हो पता है।
वैदिक भविष्यवानियों में पन्ना रत्न को इसकी अत्यधिक स्वास्थ्य-वर्धक ताकतों के कारन श्रद्धा से देखा जाता था। यह मूल्यवान रत्न जो की बेरिल नाम से खनिज का अधीनस्थ है, इसमें से हरे रंग की आभा निकलती है एवं इसमें औषधीय लाभों का व्यापक प्रदर्शन है। लोकप्रिय रूप से इसे पन्ना कहा जाता है, ऐसा एमरेल्ड रत्न, पैगम्बर गृह बुध या बुद्धा से जुडा हुआ है।
वास्तविक रत्न का परीक्षण कैसे करें:-
- यदि वास्तविक हरे एमरेल्ड या पन्ने को आँखों पर रखा जाए तो यह बहुत ठंडक देता है जबकि नकली पन्ना बहुत जल्द गर्म हो जाता है।
- वास्तविक रत्न पर पानी की बूँद अपने आकार में रहती है और पानी की तरह आसपास फैलती नहीं है। यहाँ तक कि रत्न को हिलाने और पलटने पर भी बूँद कोकोई नुकसान नहीं होता वहीँ नकली रत्न पर बूँद, बूँद नहीं रहती बल्कि पानी की तरह फ़ैल जाती है।