-
Your shopping cart is empty!
रुद्राक्ष माला
इस माला को सभी प्रकार की सिद्धियों एवम जाप के लिए सर्वोतम माना गया है| रुद्राक्ष माला पर सभी प्रकार के जप किए जा सकते है|बाल्यावस्था से लेकर वृद्धावस्था तक के सभी व्यक्तियों के लिए रुद्राक्ष माला सर्वोपरी मानी गई है|
इसे धारण करने के लिए एक दाने से लेकर 108 दाने तक माला धारण की जा सकती है तथा जप के लिए 27 दाने से लेकर 1008 दाने तक की माला उपयोग में लायी जाती है| आवश्यकतानुसार एवम इच्छानुसार एक से अनेक दानों तक की माला धारण की जा सकती है| शरीर के अंगो में रुद्राक्ष अधिक से अधिक धारण करने से ज्यादा लाभ मिलता है असली रुद्राक्ष माला धारण करने से रक्तचाप, विर्यदोष में लाभ होता है| बौद्धिक विकास अथवा मानसिक शक्ति प्राप्त होती है व्यापार आदि में लाभ मिलता है|
उदर तथा गर्भाशय एवम रक्तचाप तथा ह्रदय रोग से संबंधित अनेक रोगों के लिए छ: मुखी रुद्राक्ष की माला को हांड़ी में पानी डालकर भिगोए रखे प्रत्येक 24 घंटे पश्चात यह रुद्राक्ष का जल खाली पेट प्रातः: काल पिटे रहे निश्चित लाभ होगा|
मस्तिष्क संबंधी विकारो से पीड़ित व्यक्तियों तथा मस्तिष्कीय कार्य करने वाले लोगो को शक्ति प्राप्ति के लिए चारमुखी रुद्राक्ष की माला चाँदी के किसी बर्तन में पानी डालकर भिगोए रखना चाहिए| प्रत्येक 24 घंटे के अंतराल से यह रुद्राक्ष प्रातः खाली पेट पिए| यह प्रयोग चमत्कारी प्रभाव प्रकट करता है|